वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य मे बस्सी में बिजयपुर रोड स्थित दीपक वाटिका मे कार्यकताओ कि बैठक रखी गयी। बस्सी की 8 पंचायतों को लेकर बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कन्या महाविद्यालय में अधिक से अधिक छात्राओं को प्रवेश दिलाने का आव्हान किया एवं कृषि महाविद्यालय के लिए क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का स्वागत और अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में बस्सी सरपँच जनक सिंह, जिला कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, युवा नेता दिनेश सोनी, शौरभ कोठारी, बंटी मुंदड़ा, राजू गट्टानी, सत्यनारायण तेली, पालका सरपंच नैन सिंह मीणा, रामलाल धाकड़, पूर्व सरपंच नंदलाल धाकड़, सोनगर सरपँच कन्नी बाई धाकड़, मोहनलाल धाकड़, लादूलाल धाकड़, फूलचंद धाकड़, दिनेश बैरवा, रामचंद्र बैरवा, पूर्व सरपंच रामलाल भील, मूलचंद बैरवा सहित सेकडो कार्यकर्ताओ की उपस्थिति रही।
मिटींग मे बस्सी,पालका, सोनगर, घोसुण्डी, ऑवलहेडा,नगरी,सेमलपुरा, अभयपुर, उदपुरा,अमरपुरा, बिजयपुर, केलझर, पाल, शादी, ईटावा, गोपालपुरा, राजगढ़, बरनियास, मोतीपुरा, दुगार,राजगढ़, लालास, तुम्बडिया सभी गांवों से कार्यकर्ता शामिल हुए।