वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। जिले में आगामी दिनों में आने वाले ईद एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर सामाजिक सौहार्द तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला परिषद के सभागार में शांति समिति की बैठक आयोजित की गइ।
जिला कलक्टर ने शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों से कहा कि वे ईद का त्योहार अमन चैन एवं भाईचारे के साथ मनाएं। जिला कलक्टर पोसवाल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को धार्मिक स्थलों की निगरानी करें एवं सी.सी. टी.वी. कैमरे लगवाने तथा सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि चित्तौड़गढ़ अमन एवं शांति के लिए मशहूर है और इस पहचान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।
शांति समिति की बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों ने कहा कि ईद का त्योहार अमन एवं शांति पूर्वक मनाया जाएगा। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्लिम समुदाय पूरी तरह प्रशासन के साथ है। शहर में किसी भी तहर की अप्रिय घटना न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बैठक में विभिन्न धर्मा के प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे एवं कहा शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) गितेश श्री मालवीय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सान्धु ने भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
बैठक में विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की प्रतिबद्धता दोहराई।