वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ शहर के महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमनगर चित्तौड़गढ़ में प्राथमिक कक्षाओं हेतु प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है। जिसकी लॉटरी 8 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 10 बजे निकाली जाएगी
प्रधानाचार्य शहरी क्षेत्र शंकुल प्रभारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, चित्तौड़गढ़ शंभुलाल भट्ट ने बताया कि निदेशालय बीकानेर के निर्देशों की पालना में कक्षा 1 के लिए 30 सीटों के लिए 37 फार्म प्राप्त हुए है। कक्षा 2 की 12 खाली सीटों के लिए 15 फार्म, कक्षा 3 के लिए आए सभी 9 विद्यार्थी का चयनित हो चुका है एवं कक्षा 5 की 7 खाली सीटों के लिए आवेदन पत्र 9 प्राप्त हुए है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र उपलब्ध सीटों से ज्यादा होने पर लॉटरी द्वारा चयन हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची 7 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करके 8 जुलाई को लॉटरी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कर चयनितों की सूची 9 जुलाई को नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जावेगी एवं हर सेक्शन में विद्यार्थियों की संख्या 30 होगी।