वीरधरा न्यूज़। जाशमा @ श्रीअशोक शर्मा।
जाशमा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाशमा में भामाशाह द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों का उद्घाटन बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्षता सरपंच देवीलाल लोहार, मुख्य अतिथि एडी पीसी प्रमोद दशोरा अति विशिष्ट अतिथि राजेंद्र शर्मा डीईओ प्रारंभिक शिक्षा, विशिष्ट अतिथि एसीबीओ सुरेश चंद्र योगी, लक्ष्मण सिंह चुंडावत, भोपाल सागर कार्यालय से थे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा द्वारा किया गया। विद्यालय में भामाशाह द्वारा मुख्य द्वार प्रेमशंकर काकड़ा, सरस्वती मंदिर स्थापना रमेश चंद्र चोर्डिया, स्टील गेट मुख्य फाटक रामचंद्र रुणीजा, एलईडी गोविंद प्रसाद शास्त्री, सीसी टीवी कैमरा रोड़ी लाल प्रजापत, वाटर कूलर एवं आरो लक्ष्मण लाल वैष्णव, विद्यालय में सोफा सेट आशा मैडम अध्यापिका, इंटरलॉकिंग टाइल्स सरपंच देवी लाल लोहार द्वारा शंकर लाल जाट शिक्षक द्वारा 51 हजार नगद कार्यक्रम में सरस्वती माता स्थापना गायत्री यज्ञ द्वारा किया गया मुख्य अतिथियों द्वारा मुख्य द्वार मुख्य फाटक एलईडी सीसीटीवी कैमरा का फीता काटकर उद्घाटन किया। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य रामस्वरूप मीणा द्वारा किया गया। गायत्री परिवार के सदस्य शांति लाल जाट व अन्य साथियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में क्षेत्र के पियो एवं शिक्षक उपस्थित थे।