वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री अनिल सुखवाल।
चित्तौड़गढ़।बेंगलुरु से 2 करोड़ से अधिक मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण लूटकर भाग रहे 4 लुटेरों को आज चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगु क्षेत्र के श्रीपुरा गांव के पास पुलिस ने धरदबोचा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जुलाई को सुबह कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में बेंगलुरु निवासी पारस मल सीरवी के रामदेव ज्वेलर्स में चार लुटेरे घुसे और दुकान से सोना-चांदी लूटकर वहां से भाग निकले। इन चारों लुटेरों का पीछा करते हुए बेंगलुरु पुलिस भी राजस्थान पहुंच गई थी। यहां चित्तौड़गढ़ में बेंगलुरु पुलिस और उदयपुर पुलिस दोनों टीमों ने मिलकर उनका पीछा करते हुए चारों लुटेरों को धरदबोचा।
ये लुटेरे बेंगलुरु में सोने-चांदी के आभूषण लूट कर राजस्थान तक आ पहुंचे। लूट के बाद बेंगलुरु पुलिस भी इन्हें पकड़़ने के लिए लुटेरों के पीछे लग गई। राजस्थान में पहुंचने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने उदयपुर पुलिस के सहयोग से लुटेरों का पीछा जारी रखा। आखिरकार लुटेरों को दबोचने में कामयाबी मिल ही गई। पुलिस से बचते-बचाते भाग रहे लुटेरों ने इस दौरान पुलिस पर कई बार फायरिंग भी की। अंधाधुंध फायरिंग का पुलिस ने भी जवाब दिया। चितौड़गढ़ के बेगूं क्षेत्र के श्रीपुरा गांव के पास लुटेरों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया। इस दौरान लुटेरों की कार एक गड्ढे में जा गिरी। पुलिस ने चारों लुटेरों को दबोच लिया।
पुलिस टीम जब लुटेरों पर जवाबी फायरिंग कर रही थी तभी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके का फायदा उठाते हुए चारों को घेर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से लूट का सोना-चांदी भी बरामद कर लिया है। बेगूं थाना क्षेत्र के श्रीपुरा के पास लुटेरों को पकड़ने में यह कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस को सूचना मिलने पर डीएसपी रतनाराम देवासी, बेगूं थानाधिकारी शिव लाल मीणा अपने पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देवा राम पिता कूका राम चौधरी उम्र 47 वर्ष निवासी सोजत सिटी जिला पाली, अनिल मेघवाल पिता प्रेम राम मेघवाल उम्र 25 साल ओवेसी सोमुखी थाना पाली, राहुल पिता अशोक सोलंकी हरिजन निवासी डोगामपूरा माउंटआबू और राम सिंह पिता शंकर सिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी आखरिया खुर्द, भोपालगंज जिला जोधपुर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन किलो 900 ग्राम सोना और 13 किलो 640 ग्राम चांदी बरामद की हैं।