Invalid slider ID or alias.

सावा कस्बे में पूरे दिन बन्द रहें बाजार, मौन रैली निकाल सौंपा ज्ञापन।

वीरधरा न्यूज़।सावा@ श्री नितेश कुमावत।
चित्तौड़गढ़।उदयपुर मे कन्हैयालाल तेली कि निर्मम हत्या के विरोध में सावा कस्बे मे सर्व समाज, विश्वहिंदु परिषद एवं बजरंग दल के तत्वाधान शांति मार्च निकाला गया एवं प्रशाशन को ज्ञापन सोंप कर अपराधियों को मृत्यु दंड कि मांग रखी। इसी दौरान व्यापारिक संगठनों पूरे दिन के लिए स्वैच्छिक पूर्णत अपने प्रतिष्ठान बंद रखें। मौन रैली सावा के मुख्य मार्गो में होते हुए सावा चौकी पर पहुंची। जहां तहसीलदार शिव सिंह चुंडावत को ज्ञापन सौंपा। रेली के दौरान गांव के प्रबुद्ध प्रबुद्ध नागरिकगण उपस्थित थे।
इस दौरान मोहनलाल सुखवाल सत्यनारायण सुथार, अनिल अगाल, सत्यनारायण कुमावत, घाटी बालाजी मंदिर के पुजारी किशन लाल, कमलेंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष रतन लाल डांगी, एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष भेरूलाल जटिया, शम्भुपूरा सरपंच अजय कुमार चौधरी, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रहलाद गुर्जर सामरी, विश्व हिन्दू परिषद जिला संयोजक जगदीश मेनारिया, लोकेश गदिया, प्रमोद गदिया, बाबू लाल कुमावत, ओम प्रकाश सोमानी, किशन तेली, नाना लाल बातरा, सत्यपाल सिंह, निरंजन साहू, श्रवण पुरबिया, सुनिल, हरिश तेली , कन्हैया लाल सुथार, अशोक सुथार, हेमराज मेघवाल, कन्हैया लाल बातरा, कैलाश साहू शम्भुपूरा, श्याम लाल तेली, श्याम लाल मेघवाल, हरिश जांगिड़, शिव कुमार सेन आदि सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।
पुलिस प्रशासन से भदेसर डिप्टी शिप्रा राजावत, शम्भपुरा थाना अधिकारी नेतराम गुजर मय जाब्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!