राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर मृतक कन्हैयालाल तेली को पुष्पांजलि अर्पित कर केंडल जलाकर श्रदांजलि दी।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत के नेतृत्व में उदयपुर में मृतक कन्हैयालाल तेली के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आज कलेक्ट्री चौराहे पर मृतक कन्हैया लाल की तस्विर पर पुष्पांजलि अर्पित कर केंडल मार्च जलाकर श्रदांजलि दी गयी
उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की कड़ी से कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि जिस प्रकार जधन्य हत्या से पहले व बाद में वीडियो जारी किया गया उसकी जितनी भत्सना व निंदा की जाए कम है ऐसे अपराधियों को मृत्यु दंड की सजा मिलनी चाहिए निर्दोष व्यक्ति के साथ जो कृत किया है उसका हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है अपराधियों को कड़ी से कड़ी कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए तथा स्पेशल केस के अंदर रजिस्टर कर डे टुडे सुनवाई करके ऐसे अपराधियों को मृत्यु दंड मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने भी सख्त निर्देश दे चुके हैं सभी अपराधियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
केंडल मार्च में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया जिला संगठन महामंत्री करणसिंह साँखला उपसभापति कैलाश पँवार वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन जिला महामंत्री नगेन्द्र सिंह राठौड़ पूर्व लोकसभा अभिमन्यु सिंह जाड़ावत जिला युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन तंवर कांग्रेस प्रवक्ता अहसान पठान पार्षद बालमुकुंद मालीवाल रणजीत लौट दिनेश जायसवाल विजय चौहान रामगोपाल लौहार टिंकु धमानी विजय चौदरी अशोक वैष्णव कन्हैया लाल माली मनोज भोजवानी बृजकिशोर साहू देवराज साहू गौस मोहम्मद सुशील जटिया राजेश सोनी महेंद्र शर्मा अनिल सोनी संदीप सिंह शम्मी सुमित मीणा राजू खटीक नरेश धाकड़ देविलाल धाकड़ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष युवराज श्रीमाली जमील अहमद कैलाश भूतड़ा हँसराज सुवालका शंभुलाल प्रजापत नवरतन जीनगर महावीर सिंह डैलवास रोहित खटीक प्रदीप पुरोहित बसन्त हेड़ा रणजीत घारू चक्षु शर्मा मनीष चांवला राजेश जोशी सोहन सिंह शहादत हुसैन दीपक सोनी सहित कांग्रेस कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।