वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ‘समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान’ की सोच के साथ वर्ष 2022-23 में प्रदेश का प्रथम बजट पेश किया गया है, जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जल संसाधन, ऊर्जा, सहकारिता, पशुपालन एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की गतिविधियों को शामिल किया गया है।
बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला स्तरीय कृषि बजट का आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में 21 जून को प्रातः 10:30 बजे से जिला परिषद के ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में किया जाएगा। जिसमें संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि गण एवं प्रगतिशील किसान भाग लेंगे।