वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर बुधवार को एक कार आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल हो गया। हादसा कार ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। कार में दो महिलाओं सहित चार लोग थे। कार के टकराते ही एयर बैग खुल कर फट गया, जिससे स्टेयरिंग ड्राइवर के पेट में जा घुसा। भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के परिजनों को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार भादसोड़ा थाना क्षेत्र में नारधारी पुलिया के पास हाईवे पर अलसुबह करीब 4 बजे एक कार से चार लोग डूंगरपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कार के आगे एक ट्रैक्टर सीमेंट लेकर उदयपुर की ओर जा रहा था। कार के ड्राइवर डूंगरपुर निवासी शंकर लाल पुत्र नानजी डामोर को अचानक नींद की झपकी आने से कार ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में शंकर लाल की मौत हो गई। वहीं कार में मौजूद एक युवक घायल हो गया। पीछे बैठी दो महिलाओं को चोट नहीं आई। सूचना पर भादसोड़ा थाने से शक्तिसिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के घर वालों को सूचना दी। दोपहर को मृतक के घरवाले डूंगरपुर से पहुंचे, इसके बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया।
एयर बैग खुला नहीं फिर भी नहीं बची जान
शंकरलाल ट्रेवल कार का ड्राइवर है और कुछ यात्रियों को कार से वाराणसी, प्रयागराज लेकर गया था। डूंगरपुर लौटते समय यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि तीनों यात्री ड्राइवर के परिचित थे। टक्कर होते ही कार के दोनों तरफ एयरबैग खुल पर फट गए। इसीलिए स्टेरिंग ड्राइवर के पेट में जा घुसा। ड्राइवर के बाहरी कोई भी चोट नहीं लगी लेकिन अंदरूनी गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।