उदयपुर में 8 दिन से कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा लगा रहा शतक, कुल संक्रमित मरीजो की संख्या पहुची 9172.
वीरधरा न्यूज़। उदयपुर @ चौहान न्यूज़ एजेंसी
उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण दिनोंदिन विकराल रूप ले रहा है। उदयपुर में रविवार को कोरोनावायरस से ग्रसित 101 नए संक्रमित मरीज सामने आए। जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9172 के आंकड़े पर पहुंच गई है। रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 76 उदयपुर के शहरी, जबकि 25 उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले हैं। इनमें 7 कोरोना वारियर्स, 19 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोग और 75 नए स्थानों पर कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं।
8 दिन से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगा रहा शतक
उदयपुर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 8 दिनों में उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या हर दिन 100 के आंकड़े को पार कर रही है। रविवार को जहां उदयपुर में कोरोनावायरस से ग्रसित 101 संक्रमित मरीज सामने आए वही शनिवार को 110, शुक्रवार को 127, गुरुवार को 132, बुधवार को 140, मंगलवार को 134, सोमवार को 100 और पिछले रविवार को 184 कोरोनावायरस से ग्रसित मरीज मिल चुके हैं।
अब तक 94 की मौत, 8189 स्वस्थ होकर लौटे घर
उदयपुर में रविवार रात तक कोरोनावायरस से ग्रसित 9172 संक्रमित मरीज सामने आ गए हैं। इनमें से अब तक 8189 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 93 मरीजों की कोरोनावायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है। ऐसे में उदयपुर में अब कोरोनावायरस से ग्रसित 890 केस एक्टिव बचे हैं।