चित्तौड़ विधानसभा में सड़क चौड़ाई करण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी, ग्रामीणों ने जताया आभार।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुशंषा पर राजस्थान सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन जाटव ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा में सड़क चौड़ाई करण के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा शासन काल मे बदहाल व क्षतिग्रस्त सड़को के निर्माण नही होने से क्षेत्रवासियों को समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व में राज्यमंत्री जाड़ावत ने आस पास के क्षेत्र के लिए यूआईटी से सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी करवाई। तथा जाड़ावत के पूर्व विधायक कार्यकाल में ही इन क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण हुआ था।
स्थानीय ग्रामवासियों की मांग को देखते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों के लिए राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत की अनुसंशा पर पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव ने राजस्थान सरकार की बजट घोषणा संख्या 71.0 वर्ष 2022-23 की अनुपालना में सड़क चौड़ाई करण राशमी रुद चंदेरिया में स्वीकृत 37.800 किलोमीटर निर्माण में 7 मीटर चौड़ाई में बनने वाली सड़क के लिए 4500 लाख रुपये की वितीय व प्रशासनिक स्वीकृति आदेश में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 7.800 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा जिससे चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के बडोदिया,चंदेरिया व आस पास के ग्रामीण इलाके के ग्रामवासियों को लाभ मिलेगा।
चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में 7 मीटर तक सड़क चौड़ाईकरण की 7.800 किलोमीटर सड़क के स्वीकृति आदेश जारी होने पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव,अध्यक्ष राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया।
पंचायत समिति सदस्य,गेंदी बाई जाट,पिरु लाल गवारिया,रतनलाल मीणासरपंच नीतू मीणा, दीनदयाल जाट,किशन रेगर, गणपत रेगर, शंभूलाल शर्मा,लादूलाल पूर्बिया, रतन गोदारा, ऊँकार माली, गोपाल पूर्बिया आदि जनप्रतिनिधियों ने आभार व्यक्त किया।