Invalid slider ID or alias.

चिकसी में रोड लेवलिंग मशीन ने बच्ची को कुचला मौत, मुआवजे के बाद उठाया शव।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले के चिकसी पंचायत मुख्यालय पर बुधवार सुबह करीब 10 बजे रोड बन रहा था उस समय रोड निर्माण हेतु चल रही लेवलिंग मशीन के नीचे आ जाने से एक बच्ची की मौत हो गई वही एक बच्चे का पैर टूट गया।
जानकारी देते हुए सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश साहू ने बताया कि यहाँ रोड निर्माण कार्य चल रहा था जिस समय लेवलिंग मशीन पीछे लेते समय चालक द्वारा ध्यान नही देने के चलते लीलावती उर्फ लक्षिता (5) पिता जोरावर सिंह निवासी नारायण पूरा, उदयपुर जो कि चिकसी में अपनी चचेरी बहन के यही पिछले 3 साल से रह रही, मशीन पीछे लेते समय नीचे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही मृतका के साथ भांजे जयवीर (15) पिता ईश्वर सिंह निवासी चिकसी जिसको भी मशीन ने चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, बच्चे का पैर फेक्चर बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि दोनों बाइक लेकर खेत पर पिताजी के लिए रोटी लेकर जा रहे थे जिस समय यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसके बाद स्थानीय सहित आसपास के गांवो से बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए और मुआवजे की मांग करने लगे।
प्रसासन ओर ग्रामीणों के बीच समझौता के दौरान प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू, शंभूपुरा सरपँच अजय चौधरी, चिकसी उपसरपंच इंदरमल गुर्जर, बानसेन सरपँच कन्हैयालाल वैष्णव, हीरालाल कुमावत, एडवोकेट महेंद्रसिंह सोलंकी सहित डिप्टी भदेसर, तहसीलदार, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह, शंभूपुरा थानाधिकारी नेतराम गुर्जर, चोकी प्रभारी जगबीर सिह, भदेसर थानाधिकारी सज्जन सिह, ओर प्रशासनिक अधिकारी एव ग्रामीण उपस्थित रहे।
सावा चोकी प्रभारी एएसआई जगबीर सिंह ने बताया कि करीब 4 घण्टे तक समझौते का दौर चला जिसके बाद ठेका कम्पनी उदयपुर द्वारा मृतका व घायल के परिजनों को 11 लाख रुपये देने की बात पर समझौता हुआ जिसके बाद शंभूपुरा थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपर्द किया गया।

करीब 4 घण्टे तक रखा रोड जाम

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब 4 घण्टे तक चिकसी सुखवाड़ा रोड को पूरी तरह से बन्द रखा, मुआवजे व प्रसासन के समझाईस के बाद रोड खोला गया।

Don`t copy text!