Invalid slider ID or alias.

खरड़ेश्वर महादेव में प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के तहत महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर भव्य कलश यात्रा निकाली।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।सर्वेश्वर मंदिर हर्षनगर चामटीखेड़ा रोड़ से खरड़ेश्वर महादेव में होने जा रही राधाकृष्ण की प्रतिमाओं की प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में गाजे बाजे व लवाजमे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। 25 सुहागिनें सिर पर मंगल कलश धारण किये हुई थी। राधाकृष्ण की भव्य प्रतिमाएं विशाल रथ में बिराजमान थी।श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाचते गाते कीर्तन करते हुए चल रहे थे।
संयोजक मनीष कालिया के सौजन्य से सर्वेश्वर मंदिर को फ्लावर डेकोरेशन व रंग बिरंगी लाईटों द्वारा सजाया गया।
सर्वेश्वर मंदिर समिति के विनोद लढ़़ा ने बताया कि लक्ष्मी नारायण डाड, जानकीलाल सोनी, कमल बिलोची, गोविंदलाल, प्रहलादराय काबरा, प्रदीप शर्मा, भगवती लाल सुथार, हीरालाल सिपानी आदि का सहयोग रहा।
पुजारी हीरालाल वैष्णव ने बताया कि विशेष झांकी के दर्शन महेशनवमी व निर्जला एकादशी तक जारी रहेंगे।सत्यनारायण आगाल रमेशचंद्र शिवप्रकाश ओमप्रकाश लढ़़ा जयप्रकाश सिंघल सत्यनारायण बांगड नारायण लाल रमेशचंद्र सोनी ओमप्रकाश घनश्याम काबरा भगवती लाल समदानी सत्यनारायण सोनी ओमप्रकाश भेरुलाल भंडारी प्रहलाद काकानी कैलाश चन्द्र चेचाणी कैलाशचन्द्र शर्मा अंकित मालीवाल रामेश्वरलाल लढ़़ा विजयकुमार शर्मा महावीरप्रसाद काबरा नारायणलाल ठाकुर बसेर कृष्णगोपाल सोड़ानी जफर खां आदि ने कालिया परिवार के साथ सपरिवार कलशयात्रा में भाग लिया।पंडित विकास शर्मा सूर्यप्रकाश त्रिपाठी सत्यप्रकाश पांड़िया आदि द्वारा यजमान कालिया परिवार से ठाकुर जी की पूजा अर्चना करवाई गई।

Don`t copy text!