वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री आशीष नुवाल
राजस्थान से गुजर रहे सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर सडक़ों की मॉनिटरिंग व मरम्मत के लिए स्थापित 78 टोल प्लाजा पर 01 जनवरी 2021 से चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 01 जनवरी से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद करने जा रहा है। ऐसे में चार पहिया वाहन 01 जनवरी के बाद टोल से बिना फास्टैग नहीं निकल सकेंगे।
नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) सभी टोल प्लाजा पर नकद लेन-देन बंद करने जा रहा है। इसके लिए देश के सभी राज्यों को सभी चार पहिया वाहनों में 31 दिसंबर तक फास्टैग लगाने को कहा गया है। एनएचएआई ने देशभर के नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर सौ फीसदी लेन को फास्टैग करने का निर्णय किया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अभी राजस्थान से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थापित टोल प्लाजा पर फास्टैग के साथ-साथ कैश वाहनों के लिए भी लेन है। नकद लेन-देन बंद करने से टोल प्लाजा की सभी लेन फास्टैग लगे वाहनों के लिए हो जाएगी।
राजस्थान से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्गों पर इस समय 78 टोल प्लाजा स्थापित हैं, जहां आगामी दिनों में नकद लेन-देन खत्म कर दिया जाएगा। जयपुर रीजन के आगरा, सीकर, अजमेर, टौंक और दिल्ली हाइवे स्थित करीब आधा दर्जन टोल प्लाजा को इसके लिए तैयार करने का काम शुरु किया जा चुका है।
Invalid slider ID or alias.