शहीद राजेन्द्र सिंह नगर में शहीद स्मारक पर 21 वे शहादत दिवस पर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शेलेन्द्र जैन
भदेसर। उपखंड के शहीद राजेंद्रसिंह नगर में लांस नायक राजेंद्र सिंह चौहान के 21 वें शहादत दिवस पर गुरुवार को शहीद स्मारक पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाज सेवक, अधिकारी व ग्रामीण पहुंचे।
शहीद राजेंद्र सिंह चौहान वर्ष 2001 में जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे इसके बाद हर वर्ष शहीद राजेंद्र सिंह नगर में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित होता है गुरुवार को प्रातः 8:15 शुरू हुए श्रद्धांजलि के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी समाज सेवक व ग्रामीण पहुंचे इनमें महिलाओं की भागीदारी भी रही है। श्रद्धांजलि देने वालों में वीरांगना लीला कंवर, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, प्रधान सुशीला कंवर, जिला परिषद सदस्य कैलाश चंद्र जाट, पंचायत समिति सदस्य सीमा शर्मा, उदय लाल खटीक, सरपंच संजना कंवर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ज्ञान मल खटीक, उपखंड अधिकारी अंजू शर्मा, तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी, विकास अधिकारी सुनील जोशी, विधायक प्रतिनिधि सुरेश जैन, मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य , पत्रकार संघ की ओर से झार के पूर्व जिला अध्यक्ष भगवान लाल तिवारी, शैलेंद्र जैन, भादसोड़ा के समाजसेवी हसन अली बोहरा भेरु लाल जाट, शंभू लाल जाट, देवराज सिंह, ग्राम विकास अधिकारी नरेश पालीवाल, राजू गहलोत के अलावा स्थानीय गांव के जसवंत सिंह, कल्याण सिंह, गमेरसिंह, बालू गुर्जर नटवर सिंह, घनश्याम सिंह राणावत ,गणपत सिंह भरत सोनी, विवेक व्यास, लोकेंद्र सिंह कालू सिंह सहित रानी ग्रामवासी उपस्थित थे। शहीद स्मारक पर ही शहीद की पत्नी लीला कंवर का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गय।
इससे पूर्व रात्रि में शहीद स्मारक पर दीप जलाकर शिव चालीसा का पाठ किया गया।
श्रद्धांजलि समारोह के बाद विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पौधारोपण भी किया गया। बाद में शहीद राजेंद्र सिंह नगरवासियों से विधायक आक्या तथा विधायक जीनगर रूबरू हुए तथा उनकी समस्या के बारे में जानकारी ली।