वीरधरा न्यूज़।बिजयपुर@डेस्क।
बिजयपुर। ग्राम पालेर में श्री चारभुजा जी के मंदिर पर समस्त ग्राम वासियों की ओर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया इस कथा में 28 तारीख सुबह 8:00 बजे से ग्राम डूंगा जी का खेड़ा से पीठाधीश्वर सुदर्शनाचार्य जी महाराज का एवं श्रीमद् भागवत की शोभायात्रा का शुभारंभ गांव के सभी महिला पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए निकाला गया बाद में 12:00 बजे श्री सुदर्शनाचार्य जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत का प्रथम दिवस शुरू हुआ इस अवसर पर आसपास के कई ग्रामीण उपस्थित रहे तथा आज कथा समाप्ति के बाद गांव के श्री भैरू लाल सन ऑफ धन्ना जी जाट द्वारा आज की भागवत भागवत कथा के निमित्त प्रसाद वितरण का कार्य किया गया बाद में यज्ञ आचार्य जी श्री पंडित जी द्वारा हवन पूजन एवं अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन श्री किया गया इस अवसर पर कई संख्या में गणमान्य नागरिक एवं महिला पुरुष उपस्थित रहे।
एवं इस अवसर पर श्री चारभुजा नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष श्रीमान मथुरा लाल जाट एवं जय मां गढ़वाली सेवा समिति के अध्यक्ष प्रभु लाल जाट द्वारा महाराज श्री को प्रणव ठाकर व अन्य सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर इस शुभ अवसर पर पहली बार भागवत कथा करने पधारे महाराज श्री का गांव वालों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।