Invalid slider ID or alias.

कपासन-आर एन टी कॉलेज कपासन में मृदा पानी एवम बीज परीक्षण प्रयोगशाला का उद्धघाटन प्रो राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ।

 

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।आर एन टी कॉलेज ऑफ कपासन में कृषि महाविद्यालय में मृदा पानी एवम् बीज परीक्षण प्रयोगशाला के उद्घाटन समारोह के प्रभारी प्रो एस एन मुंदडा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ डाक्टर सुनिल शर्मा, आचार्य दिनेश जाट एवम् प्रियंका पन्नू, के सहयोग से बनी विद्यार्थियो एवम् तकनीकी से युक्त प्रथम प्रयोगशाला है। मुख्य अतिथि प्रो एस एन राठौड़ , प्रबंध निदेशक डॉक्टर वसीम खां ने कुलपति प्रो राठौड़ का शॉल, श्री फल एवम् उपरणा, पगड़ी एवम् स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। डॉक्टर वसीम खान ने बताया कि इस छोटे से काम की सफलता के पीछे निष्णांत स्टॉफ का विशेष योगदान है। डाक्टर सुनिल कुमार शर्मा ने प्रयोगशाला की स्थापना के उद्देशय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सह आचार्य निशी सैनी ने किया। कार्यक्रम में प्रो एस एन जाफरी, एकेडमी निदेशक शिव नारायण शर्मा सहित स्टॉफ गण एवम् विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Don`t copy text!