Invalid slider ID or alias.

तंबोलिया में हवन आहुति के साथ अन्नपूर्णा मठ माता जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा हुई।

 

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।

भैसरोडगढ़। निकट ग्राम तंबोलिया में पांच दिवसीय महापंच कुंडी महायज्ञ शुक्रवार को हवन आहुति के साथ अन्नपूर्णा मठ माता जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा शुभ मुहूर्त 12:15 बजे मंत्रोचार पंडित श्याम लाल शर्मा द्वारा विधि विधान पूजा अर्चना के साथ नवनिर्मित मंदिर में अन्नपूर्णा मठ माता जी को विराजित कर एवं शिव शंकर भगवान नंदेश्वर व देवनारायण भगवान को भी शुभ मुहूर्त में विराजित किया गया हवन आहुति प्राण प्रतिष्ठान पूजा अर्चना कि गई।

अन्नपूर्णा मठ माता जी मंदिर के शिखर पर स्वर्ण कलश ₹131111 एक लाख इक्कतीस हजार एक सो गयाहरा रुपए की बोली लगाकर दानदाता भैरू पुरी भैंसरोड गढ़ द्वारा चढ़ाया गया।
देवनारायण मंदिर पर कलश प्रकाश पुरी द्वारा चढ़ाया गया।
मंदिर घंटा पहलाद पुरी द्वारा चढाया गया।
मंदिर शिखर के भजा डड सूरज पूरी द्वारा चढ़ाया गया।
इससे पूर्व सुबह शुभ मुहूर्त में पंच कुंडी महायज्ञ यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोचार करते हुए 35 दंपति जोड़ों द्वारा हवन आहुति पूजा अर्चना की गई सभी मूर्तियों को अभिषेक किया गया और उसके बाद सभी पवित्र दम पतियों द्वारा सभी मूर्तियों को यथा स्थान विराजित कर मंदिर के सामने ध्वजारोहण किया गया पूर्णाहुति संपन्न हुई।

Don`t copy text!