शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा मंत्री के चित्तौड़गढ़ आगमन पर किया जोरदार स्वागत ओपीएस लागू करने पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के उपशाखा चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह राणावत ने बताया कि शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला के शिक्षा मंत्री बनने के बाद शुक्रवार 27 मई को चित्तौड़गढ़ में पहली बार आगमर पर संगठन के जिला संगठन मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत के नेतृत्व में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने नेहरू उद्यान में शिक्षा मंत्री का मेवाड़ी पगड़ी पहना कर, उपरना ओढ़ा, माला पहना कर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया।
शक्तावत ने बी.डी. कल्ला को राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन लागू किये जाने पर संगठन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही संगठन के प्रदेश नेतृतव द्वारा दिये गये माध्यमिक, प्राथमिक व संस्कृत शिक्षा, तीनो ही मांग पत्रों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाने सहित ग्रीष्मावकाश में लर्निंग गेप कम करने के लिए वर्कबुक वितरण करना, बालकों की समस्याओं का ऑफलाईन या ऑनलाईन समाधान करवाना, शत प्रतिशत गृह कार्य पूर्ण करवाकर प्रगति रिपोर्ट देना, आधार, जनआधार अपडेट, सेनेटरी नेपकिन वितरण आदि निदेशालय के आदेश पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की। शिक्षा मंत्री ने संगठन की मांगों पर सकारात्मक निर्णय का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर गंगरार उपशाखा अध्यक्ष भेरूलाल गंधर्व, जिला कार्यािरणी के अशोक कोचिटा, कन्हैयालाल तम्बोली, विरेन्द्र सिंह सांखड़ाखेड़ा, कैलाश तोतला, राजेन्द्र सिंह परिहार, भदेसर से पुष्पेन्द्र सिंह चुण्डावत, मुबारिक खां पठान, योगेन्द्र पाल सिंह राठौड़, दलपतसिंह चुण्डावत सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।