वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
भैंसरोडगढ़।रावतभाटा के निकट ग्राम तंबोलिया में पांच दिवसीय पंच कुंडी महायज्ञ में दशनाम गोस्वामी समाज सेजावत परिवारो द्वारा आज अन्नपूर्णा मठ माता जी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान उद्यापन एवं स्वर्ण कलश एवं ध्वजा चढ़ा कर पूर्णाहूति होगी।
दोपहर 12:15 बजे पंडित श्याम लाल शर्मा (सलोदा मध्य प्रदेश)द्वारा मंत्रोचार करते हुए संपन्न करवाया जाएगा।
कार्यक्रम प्रातः शुभ मुहूर्त में 35 दंपति जोड़ों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ अन्नपूर्णा मठ माता जी व शिव शंकर भगवान, नंदेश्वर जी, देवनारायण भगवान मूर्ति, विधि विधान से अभिषेक हवन पूजा अर्चना के साथ आहुति दी जाएगी।
उसके पश्चात दोपहर 12:15 बजे शुभ मुहूर्त सर्वप्रथम अन्नपूर्णा मठ माता जी व शिव शंकर भगवान व नंदेश्वर देवनारायण भगवान मूर्ति प्राण प्रतिष्ठान होगा उसके बाद स्वर्ण कलश व ध्वजा चढ़ाया जाएगा घर घंटा दानदाता भक्तों द्वारा चढ़ाया जाएगा जिस की बोली लगाई जाएगी उसके पश्चात महाआरती होगी पूर्णाहुति होगी प्रसादी होगी इससे पूर्व गुरुवार को 25 दंपति जोड़ों ने हवन आहुति दी रात्रि 8:15 बजे संत महात्माओं का समागम हुआ और माह सत्संग हुई चमत्कारी महात्माओ के मुखारविंद से भजनों की प्रस्तुतियां हुई कालू पुरी, दिनेश पुरी, रमेश पुरी, प्रकाश पुरी, बालू पुरी, सत्यनारायण पूरी, बंसी गिरी भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोना गोस्वामी भैंसरोड गढ़ दौलत पूरी किशन पुरी, मोहनपुरी माधुपुरी देवी पुरी कैलाशपुरी भागवत पुरी संजीव पुरी पहलाद पुरी संजय पुरी अंकित पुरी मोहनपुर आदि दंपति जोड़ों ने भी धार्मिक कार्यक्रम में हवन आहुति पूजा अर्चना के साथ दि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रात दिन अपना योगदान देकर धार्मिक कार्य को संपन्न कराने में पटेल ऊकार लाल धाकड नानूराम मीणा हरजी गुर्जर गोदा मीणा कालूराम मीणा मोहन लाल धाकड़ आदि का सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।