वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।मोक्षधाम शहर चित्तौरगढ़ परिसर में नव निर्मित जल मंदिर (प्याउ) का लोकार्पण मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत एवं नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा के मुख्य आतिथ्य, पूर्व पालिका अध्यक्ष आनंद कंवर संधू एवं रमेश नाथ योगी के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया।
मोक्ष धाम विकास समिति शहर, चित्तौरगढ़ के सचिव एडवोकेट नरेंद्र कुमार नाहर ने बताया कि मोक्ष धाम समिति द्वारा जल मंदिर का निर्माण किया गया। एवम मीरा मंदिर सेवा समिति दुर्ग द्वारा इसमें आरओ सहित शीतल जल के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की गई है।
लोकार्पण समारोह में समिति के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मालू, कोषाध्यक्ष गोविंद बजाज, सदस्य एवम पार्षद राम गोपाल लोहार, पार्षद बालमुकुंद मालीवाल, पार्षद देवराज साहू, समिति के सदस्य सत्यनारायण आगल, राजेश न्याति, मुरलीधर बसेर, प्रकाश पोखरना, राधेश्याम अमेरिया रामेश्वर लाल सनाढ्य, सत्यनारायण अग्रवाल, मनोज सोनी, कैलाश भूतड़ा सहित सभी समिति के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।