वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री महेंद्र धाकड़
चित्तौड़गढ़।टीम जीवनदाता की पिछले 4 वर्षों से जारी मुहिम “जन्मदिन हो या त्यौहार,रक्तदान कर दें उपहार” के तहत अब तक कई युवा युवतियां रक्तदान कर सामाजिक सरोकार स्थापित कर चुके है टीम जीवनदाता की इसी मुहिम से प्रेरित होकर एस पी ऑफिस में तैनात पुलिस कांस्टेबल राजेश मीणा ने अपने बेटे विवान के 7 वे जन्मदिन पर अपनी पत्नी रचना मीणा सहित रक्तदान करने का निश्चय किया।
टीम जीवनदाता से प्रेरणा लेकर दोनों पति-पत्नी अपने बेटे के साथ ब्लड बैंक पहुंचे जहां उन्होंने बेटे विवान के जन्मदिन पर एकसाथ जोड़े से जीवन का पहली बार रक्तदान कर युवा पीढ़ी को प्रेरणा का सन्देश दिया।
और आह्वान किया कि हर इंसान को खुशियां त्यौहार इसी तरह पुनीत कार्य करके मनाना चाहिए साथ ही टीम जीवनदाता द्वारा इमरजेंसी स्थिति में ओ नेगेटिव डोनर शिवलाल सालवी, अनिल सुथार, सत्यनारायण बारेठ, पवन जोशी, मदन साहू, सोनू गर्ग, बिट्टू सिंह द्वारा रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजो की जान बचाई गयी।
टीम जीवनदाता ने सभी युवाओं से अनुरोध किया कि आप भी अपना जन्मदिन हो या वैवाहिक सालगिरह सहित हर त्यौहार इसी तरह रक्तदान करके मनाए ताकि अपने एक छोटे से प्रयास से किसी खून की कमी से तड़पते मरीज को नई जिंदगी मिल सके।