किशन पूरा में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, 1 किलो 380 ग्राम चांदी के गहने जप्त किये।
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा @डेस्क।
निम्बाहेड़ा। कोतवाली क्षेत्र में करीब डेढ़ महीने पहले हुई चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी के 1 किलो 380 ग्राम चांदी के गहने भी जप्त किए गए है।
एएसआई सूरज कुमार ने बताया कि आरोपी निंबाहेड़ा निवासी महेंद्र पुत्र ताराचंद पादरी, प्रतापगढ़ निवासी बबलू पुत्र घनश्याम पादरी, एमपी निवासी जोगेंद्र पुत्र बाबूलाल पादरी तीनों ही घर-घर जाकर कबाड़ लाने का काम करते हैं। इस दौरान घरों की रेकी भी करते हैं। अगर कोई सुना घर हो तो मौका देख कर वहां घुसकर चोरी करते हैं।
एक किलो 380 ग्राम गहने जब्त
तीनों ने 28 मार्च 2022 को किशनपुरा निवासी रामप्रसाद पुत्र चंपालाल धाकड़ के घर में घुसकर करीब 1 किलो 500 ग्राम चांदी के गहने चुराए थे, जिसके बाद लगातार पुलिस मामले की जांच कर रही थी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 किलो 380 ग्राम जप्त कर लिए। इस कार्रवाई में एएसआई सूरज कुमार, कॉन्स्टेबल रतन सिंह, अशोक, अमित कुमार, दिनेश सिहाग और ज्ञानप्रकाश शामिल थे।