वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौडगढ़। भीषण गर्मी में यदि मनुष्य को ठंडा पानी पीने को मिल जाता हैं तो उसकी आत्मा तृप्त हो जाती हैं। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत बिजयपुर में स्वर्गीय रूपलाल सोनी की स्मृति में वैशाख व बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बिजयपुर में कनेरा रोड, हनुमान मंदिर के पास जल मंदिर का शुभारम्भ बिजयपुर सरपंच श्याम लाल शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सरपंच श्याम लाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्रचण्ड गर्मी से आमजन त्रस्त है ऐसे में ठंडा शीतल जल मिल जाने से उसे राहत महसुस होती है। आमजन को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से स्वर्गीय रूपलाल सोनी की स्मृति में उनके परिवारजनों ने इस जल मंदिर की स्थापना की जो पुण्य व सराहनीय कार्य है। इसमें पेयजल टंकी के साथ आर ओ व वाटर कुलर भी लगाया गया है जिससे हर समय आमजन को ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। वैशाख व बुद्ध पूर्णिमा को सांयकाल मंत्रोचार व विधि विधान के साथ जल मंदिर का उदघाटन किया गया।
शुभारम्भ के अवसर पर स्व. रूपलाल सोनी की धर्मपत्नी मंजू सोनी व उनके पुत्र भवानी शंकर सोनी, सरपंच श्यामलाल शर्मा, उपसरपंच रघुवीर सिंह, योगेंद्र शक्तावत, सुनील चेचानी, राजेन्द्र पराशर, किरण सिंह शक्तावत, मुकेश खटीक, मदन रेगर, दिनेश धाकड़ व ग्रामवासी उपस्थित रहे।