वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। पुठोली निवासी जमनाबाई पत्नी भवँरलाल लखारा ने थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा बपौती खेत और कुआँ बस स्टैंड के पास पुठोली में स्थित है। कुछ दिनों के लिए हम पारिवारिक कार्यो से बाहर गए थे। वापस आने पर जब मैं अपने खेत कुएं पर गई तो देखा वहाँ मेरे पूर्वजो के हाथ का लगभग 150 साल पुराने नीम के हरे पेड़ को किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने मिलकर रात के अंधेरे में चोरी छुपे काट दिया। इन पेड़ो से मुझे व मेरे परिवारजनों को विशेष प्रेम है। पेड़ के कटने पर मुझे बहुत दुःख है। जब कुएं पर स्थित देवस्थान सगस बावजी पर पूजा करने वाले मेरे भतीजे कैलाश लखारा से पेड़ के बारे में पूछा तो उसने बताया की अम्बालाल जाट नामक व्यक्ति के आदमियों ने ये पेड़ काटा है और बिजली के तार का कनेक्शन सगस बावजी के मंदिर से मेरे सामने ही जोड़ा था। लेकिन परिवारजनों को किसी भी प्रकार से सूचना नही दी। इस पर जब मेरे परिवार जनों व मेरे भाई मोहनलाल लखारा को मेने उक्त पेड़ कटने की बात बताई तो मेरे भाई ने अम्बालाल जाट को फोन लगाकर बात की जिस पर फ़ोन पर उन्होंने बताया कि मेरे और मेरे किसी आदमियों के द्वारा पेड़ नही काटा गया है। आपके परिवारजनों में किसी को लकड़ियों की जरूरत होने से पेड़ काटने के लिए कहा था।
जमना देवी ने रिपोर्ट देकर निवेदन किया कि मेरे खेत से चोरी छुपे लगभग 150 वर्ष पुराना हरा नीम का पेड़ काटने पर उचित कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें।