वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
शंभूपुरा। जिले के शंभूपुरा नगर में चार दिवसीय मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव रविवार को आचार्य निपुर्नरत्न सूरीश्वर जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। आचार्य श्री के सानिध्य में 400 से अधिक मंदिरों की प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई।
श्री आदिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हस्तीमल शिशोदिया ने बताया कि 4 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत अंतिम दिन रविवार को आदिनाथ, शांतिनाथ, महावीर स्वामी प्रभु एवं नाकोड़ा भैरव के नवनिर्मित मंदिर की प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से हषोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष हेमंत कोठारी ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव में क्षेत्रीय विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, भाजपा के वरिष्ठ नेता हर्षवर्द्धन सिंह रुद, जिला मंत्री हरिसिंह जाट, सरपँच अजय चौधरी आदि ने भाग लिया।
शंभूपुरा संघ के अध्यक्ष वरिष्ठ श्रावक शंकर लाल बडाला ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर सुबह हाथी पर बैठकर पराग कोठारी एव परिवार ने मंदिर पहुच कुमारपाल की आरती की। जिसके बाद मंदिर पर स्वर्ण कलश ओर ध्वजा की बोलिया लगाई गई एवं भामाशाह निम्बाहेड़ा के राठौड़ परिवार ने लाभ लिया। उसके बाद मूलनायक आदिनाथ भगवान की प्रतिमा स्थापना का लाभ सुरेंद्र कुमार डूंगरवाल निम्बाहेड़ा ने लाभ लिया, महावीर स्वामी, शांतिनाथ जी व गौतम स्वामी की मूर्ति स्थापना राठौड़ परिवार निम्बाहेड़ा, पुनरिक स्वामी की प्रतिमा का लाभ सुभाष पितलिया निकुम्भ, मुख्य द्वार स्वर्ण कलश का लाभ शिशोदिया परिवार शंभूपुरा, नाकोड़ा भैरव मूर्ति स्थापना शंकरलाल राकेश कुमार बडाला परिवार अरनिया पंथ ने लाभ लिया।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र बोलिया ने बताया कि शाम को महाआरती के लिए हाथी पर सवार होकर मंदिर पहुच ललित कुमार शुभम कुमार भड़कतिया परिवार ने लाभ लिया, जिसके बाद भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। एवं बहुमान समारोह का आयोजन हुआ।
सम्पूर्ण महोत्सव में चित्तौड़, निम्बाहेड़ा, निकुम्भ, कांकरोली, बिजयनगर, नीमच, मन्दसौर, सतखंडा, सावा, भोपालसगर, छोटीसादड़ी, बड़ीसादड़ी सहित विभिन्न क्षेत्रों से श्रीसंघ पहुचे ओर समारोह में भाग लिया।