Invalid slider ID or alias.

मारवाड़ी महिला मंडल ने पुरुषार्थी विद्यालय में बच्चो को गर्मी से बचने के उपाय बचाये, आवश्यक सामग्री बांटी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा चित्तौड़गढ़ के द्वारा की जा रही गतिविधियों के अंतर्गत तेजस्वी ग्रुप लीडर अरूणा सुखवाल के नेतृत्व में ग्रुप सदस्यों द्वारा गर्मी से बचने के लिए जरूरतमंद और असहाय बच्चों को चप्पल व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई।
मिडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि पुरुषार्थी उच्च माध्यमिक विद्यालय पाडन पोल चौराहा चितौड़गढ़ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा चित्तौड़गढ़ की अध्यक्ष उषा राधड, सचिव ममता आगाल, उपाध्यक्ष शशि सनाढ्य, सहसचिव शशि कला गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया कोठरी , ममता नन्दावत, संगीता कलत्री, शिल्पा पोकरणा एवम् तेजस्वी ग्रुप के सदस्य अलका तोतला, अंजू माहेश्वरी, सुनीता कुलवाल, सीमा पोरवाल, नीलम बांगर, रेखा जांगिड़, चंदा समदानी रिंकी शर्मा, उमा पुंगलिया अनिता गट्टानी आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए वहां उपस्थित बच्चो ग्रीष्मकालीन ऋतु को देखते हुए गर्मी व लू से बचाव के उपाय बताये।

Don`t copy text!