Invalid slider ID or alias.

साँवरिया सेठ की नगरी बामणिया में कलश स्थापना महोत्सव सम्पन्न, राज्यमंत्री जाड़ावत ओर विधायक आक्या ने की शिरकत।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा ग्राम पंचायत के सांवरिया सेठ की नगरी बामनिया में पांच दिवसीय कलश स्थापना महोत्सव शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।
सांवरिया जी मंदिर पुजारी शंकर लाल प्रजापत ने पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन में शोभायात्रा, हवन यज्ञ, कलश स्थापना और महा प्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन सांवरिया सेठ के मंदिर पर कलश स्थापना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत एवं अध्यक्षता करते हुए स्थानीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शिरकत की। विधायक आक्या ने स्वयं मंदिर पर पहुच ग्राम वासियों के साथ कलश स्थापना की जिसके बाद सांवरिया सेठ के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
इस दौरान गांव के दर्जनों लोगों ने जोड़े से बैठकर हवन पूजन किया।
अतिथियों का मंदिर पुजारी, कमेटी के सदस्यों ओर ग्रामवासियों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
राज्यमंत्री जाड़ावत ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सांवरिया सेठ के मुख्य द्वार निर्माण की घोषणा की।
इधर स्थानीय विधायक आक्या ने ऐसे आयोजनों को करने और धर्म पताका फहराने के लिये ग्रामवासियों की होंसला अपजाई की ओर साथ ही गांव में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता पहलवान कैलाश गुर्जर सामरी, स्थानीय सरपँच अजय चौधरी सहित जनप्रतिनिधि एवं सांवरिया जी मंदिर मंडल कमेटी सदस्य और समस्त ग्रामवासी मोजुद रहे।

Don`t copy text!