Invalid slider ID or alias.

अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन ने विभिन्न गतिविधियां कर जीव दया का दिया संदेश।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन चितौड़गढ़ शाखा द्वारा विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत मीरा ग्रुप की तरफ से गौशाला में गायो को चारा खिलाया गया और भजनों के द्वारा गाय की महत्ता बताई और पद्मावती ग्रुप द्वारा हाथी को गन्ना, गुड़ एवं केले खिलाए और दुर्ग पर जाकर बंदरों को केले ब्रेड खिलाई श्रीधरा ग्रुप के द्वारा राम द्वारे में कबूतरों को दाना पानी दिया इस तरह चित्तौड़गढ़ शाखा के द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वन्य जीव प्राणी संरक्षण कि दिशा में जीव दया का संदेश दिया।
सम्मेलन की मिडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष उषा रांदड, सचिव ममता आगाल, कोषाध्यक्ष मधु सोमानी सह सचिव शशिकला गुप्ता, की उपस्थिति में ग्रुप लीडर नीतू सोमानी, भावना पोरवाल, प्रिया सोमानी, मंजू मूंदड़ा, मोनिका गदिया, मोनिका झंवर, कृष्णा अजमेरा, रिया शर्मा, श्वेता शर्मा, पूनम शर्मा, रश्मि शर्मा, निशा शर्मा, ज्योति तिवारी आध्यात्मिक चिंतन प्रमुख रीटा जागेटिया, पर्यावरण समिति प्रमुख कीर्ति नुवाल, शीला भराड़िया, संगीता माहेश्वरी और सोशल मीडिया प्रभारी प्रिया बोहरा, प्रतिभा जैन,श्वेता भण्डारी, मोनिका बाबेल,अनिता जोशी, अरुणा सुखवाल, इत्यादि सदस्यों के साथ नन्ही बालिका आर्या शर्मा ने भी भागीदारी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।

Don`t copy text!