वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंबाहेड़ा कॉलेज ईकाई द्वारा चार्टर्ड अकाउंटेंट व विश्विद्यालय की बी.कॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा एक ही दिन होने से विद्यार्थियों के भविष्य को देखते हुए बी.कॉम की परीक्षा में संशोधन के लिए विश्विद्यालय कुलपति के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।
नगरमंत्री लक्षराज ने बताया की चार्टेड अकाउंट व विश्वविधालय की परीक्षा में ससोधन के लिए निंबाहेड़ा इकाई ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द परीक्षा तिथियों में बदलाव करे नही तो विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों के लिए उग्र अदोलन करेगी।
राज सिंघवी, अनूनेय काबरा,शुभम पंडित, कार्तिक जोशी,अर्पित पाटीदार, हिमांशु दशोरा ,हर्ष टाँक, आदर्श जैन,इंद्रनील विंके ,उज्जवल कथालिया, अवि जैन, राहुल जैन, जयेश जेतावती, लक्ष्मीनारायण, कान्हा रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।