Invalid slider ID or alias.

वंदे मातरम फाउंडेशन का ऐच्छिक समापन, सभी संपत्तियां कि चन्देरिया विद्यालय को दान ताकि शिक्षा की अलख रुके नहीं।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।वैल्यू मोर फाउंडेशन सोसाइटी चित्तौड़गढ़ (रजि.) द्वारा संचालित वंदे मातरम फाउंडेशन का ऐच्छिक समापन समारोह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेरिया में आयोजित हुआ।
संस्थापक अध्यक्ष हरीश कुमार छिपा ने बताया कि वंदे मातरम फाउंडेशन द्वारा रंगास्वामी बस्ती चंदेरिया के गरीब, असहाय व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से शिक्षा केंद्र संचालित किया जाता था जहाँ तकरीबन पचास बच्चे प्रतिदिन शिक्षित होते है किन्तु बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के चलते शिक्षा केंद्र बंद पड़ा था, जिसे पुनः संचालित करने में चुनौतियां थी जिस कारण संस्था के सदस्यों ने इसके ऐच्छिक समापन का निर्णय लिया। संस्था की सभी संपत्तियों को दान करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को सौंपने के पश्चात फाउंडेशन द्वारा स्थानीय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेरिया को पचास बच्चों के बैठने का फर्नीचर सेट, अलमारी, शिक्षण सामग्री व खेल सामग्री निःशुल्क भेंट की गयी। विद्यालय के सभी विद्यार्थियो को स्कुल बेग व शिक्षण सामग्री वितरण करने के साथ विद्यालय की मेधावी छात्राओं को रोजगार उन्मुखी बनाने के उद्देश्य से सिलाई मशीने भी वितरित की गयी ।
समापन समारोह कार्यक्रम में सदस्य करण लाल कीर, रामराज लोधा, यश कीर, कुलदीप सिंह चुंडावत, कैलाश कुमार छिपा व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर स्थानीय पार्षद राजेश कुमार सरगरा ने फाउंडेशन की गतिविधियों की सराहना करते हुए टीम का माल्यार्पण करके सम्मान किया।
विद्यालय के संस्थाप्रधान राजेंद्र प्रसाद सुखवाल ने फाउंडेशन के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की और शिक्षक सुरेश जी खोईवाल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
यहां उल्लेखनीय है कि संस्था की सभी संपत्तियों को दान करने के पश्चात आज से वंदे मातरम फाउंडेशन का विधिवत रूप से समापन हो चुका है।

Don`t copy text!