वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश कुमार लक्षकार।
चित्तौड़गढ़।ग्राम पंचायत पुठोली स्थित एक खेत पर गायों के खाने के लिए रखे खांखले भूसे में आग लगने से लाखो रुपयों का भूसा जलकर राख हो गया। वही तीन हरे पेड़ बरगद, नीम व छल का बड़ा पेड़ भी जल गया। जलकर राख हो गए। घटना भागचंद गर्ग के खेत की है, जहां आग बुझाने के सारे प्रयासों के बाद भी पशुओं के खाने का लाखो रुपयों के खांखले को नही बचाया जा सका।
पुठोली निवासी भागचंद गर्ग ने बताया कि वो गाँव मे बने अपने घर मे रहता है वह रात को नोकरी पर फेक्ट्री गया था। खेत पर एक ढाणी बना रखी थी। सभी परिवार के सदस्य भी गांव में बने घर मे सो रहे थे। मेरे खेत के पास कांग्रेस नेता राधेश्याम वैष्णव उर्फ मुन्ना भाई के खेत पर वाटिका बना रखी है। वही हिंदुस्तान जिंक की एसजीबी कम्पनी में काम करने वाले 5-7 मजदूर उसके खेत पर बनी वाटिका पर बने मकान में किराए से रहते है। जिसने वाटिका की सफाई के लिए झाड़ियों में आग लगा दी जिसके चलते आग तेज गर्मी और तेज हवा के कारण कुछ ही देर में खेत पर बने झोपड़े तक पहुंच गई। जिससे झोपड़ा व गायों के खाने का सारा खांखला भूसा जलकर राख हो गया। आग फैलती देख दमकल और पुलिस को सूचित किया गया। मामले को रफादफा करने के लिए दमकल और पुलिस आग बुझा कर चली गई लेकिन मुझे किसी प्रकार से किसी के भी द्वारा कोई सूचना नही दी गई। गनीमत यह रही कि झोंपड़े में नो गाये व बछड़े बंधे हुए थे जिसे बाहर निकाल लिया गया। वरना वो भी जिंदा जलकर मर जाते। घर पर सुबह कैलाश लखारा ने सूचना दी कि आपके खेत पर आग लग रही है। सुबह मैने खेत पर जाकर देखा तो गायों के खाने का सारा भूसा खांखला चौपट हो चुका था और आग अभी भी जारी थी। सूचना पर सरपंच महिपाल सिंह भी आये और फिर से दमकल को बुलाकर व्यवस्थित आग बुझाई गई।