Invalid slider ID or alias.

सहकारी भूमि विकास बैंक से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने वाले किसानों को राज्य सरकार द्वारा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान दिया जाएगा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि राज्य के सहकारी भूमि विकास बैंक से दीर्घकालीन कृषि ऋण लेने पर व समय पर ऋण की किश्ते चुकाने पर 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 में दिया जाएगा। अब भूमि विकास बैंकों द्वारा 5.15 प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
बैंक के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित ने बताया कि चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक से जिन किसानों ने 1 अप्रैल, 2014 के बाद दीर्घकालीन कृषि लिया है और वो किसान नियमित ऋण की किश्तों का अदायगी कर रहे है तो उनको राज्य सरकार की 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के तहत् 5 प्रतिशत ब्याज राहत वर्ष 2022-23 में दी जाएगी। वर्ष 2021-22 में चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक द्वारा 4494 किसानों को 469.94 लाख की 5 प्रतिशत ब्याज राहत दी है। राज्य सरकार द्वारा 5 प्रतिशत ब्याज अनुदान योजना के स्वीकृत बजट का लगभग 1/3 हिस्सा ब्याज की राहत चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को दी गई है।

Don`t copy text!