Invalid slider ID or alias.

बनेड़ा-विद्यार्थी ने ईमानदारी का परिचय देकर मालिक को लौटाई हाथ की घड़ी।

 

वीरधरा न्यूज़।बनेड़ा@ श्री दिनेश कुमार सुवालका।

भीलवाड़ा/बनेड़ा। क्षेत्र के भटेड़ा गांव में शनिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मोहल्ला भटेड़ा के कक्षा एक का विद्यार्थी तर्पित कुमार तेली पुत्र हनुमान तेली शनिवार सुबह घर से स्कूल जा रहा था। रास्ते में हाथ की घड़ी पड़ी हुई मिली। घड़ी को विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह राठौड़ को देकर घटना के बारे में बताया। प्रधानाध्यापक ने घड़ी के मालिक की जानकारी जुटाई और जानकारी में आया कि हाथ की घड़ी भटेड़ा निवासी मोमिन खां पठान की घड़ी की रास्ते में कहीं गिर गई थी। मोमिन खां को विद्यालय में बुलाकर उनकी हाथ की घड़ी उन्हें सुपुर्द की। मोमिन खां ने भी तर्पित तेली की इस ईमानदारी पर उसकी पीठ थपथपाई। विद्यालय के संस्था प्रधान राजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि हम सभी विद्यार्थियों को समान शिक्षा व संस्कार देते हैं लेकिन यह विद्यार्थी पर निर्भर हैं कि उसको ग्रहण कर एक ईमानदार व संस्कारी बालक बनना है या नहीं।
तर्पित तेली ने ईमानदारी का परिचय देते हुए हाथ की घड़ी को उसके मालिक तक पहुंचाने की बात ग्रामीणों को पता लगी। तो विद्यार्थी की सराहना की। विद्यार्थी ने ईमानदारी का परिचय दिया जिससे लोगों ने विद्यार्थी के परिवार द्वारा विद्यार्थी को दिए जाने वाले संस्कारों की प्रशंसा की और परिवार को भी बधाई दी।

Don`t copy text!