Invalid slider ID or alias.

खोलो पट खोलो जी मेरे श्याम धनी शंभूपुरा में 15 वा श्याम वंदना महोत्सव हर्षोल्लास से सम्पन्न।

 

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा।श्याम नगरी शंभूपुरा में 3 दिवसीय महाकुंभ हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।
3 दिवसीय इस भव्य आयोजन के अंतिम दिन भव्य भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत विजय शर्मा ने गणेश वंदना से की।
श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल के अध्यक्ष गोपाल नामदेव ने बताया कि बाबा की भव्य भक्ति संध्या में बाबा को रिझाने के लिए रामगंजमंडी से आये गायक कुशाल सिंह राठौड़ ने तुम भटकते रहो चाहे दर दर अंत मे सबको आना यही है, आओ आओ श्याम गुन गाओ आदि कई भजनों की प्रस्तुतियां दी।
जयपुर से आई प्रसिद्ध गायिका राजस्थान की सुरीली आवाज उमा लहरी ने श्याम तेरी ओल्यो आवे रे, खोलो पट खोलो जी मेरे श्याम धनी, फंसी भंवर में थी मेरी नैया, मारे सिर पे बाबा श्याम घुमा दे मोर छड़ी, निगाहे फेर क्यो बेठे मेरा तो ओर ना कोई, बाह पकड़ले सांवरा कही छूट ना जाये जैसे कई मीठे मीठे भजनों पर श्याम भक्त बाबा के दरबार मे नाचने से अपने आपको नही रोक पाए और खूब आंनद लिया।
इस दौरान भव्य श्याम दरबार सजाया गया, युवा व महिला पुरुष भक्त बाबा के साथ सेल्फी लेने से स्वयं को नही रोक पाए, दर्शन हेतु लंबी कतारें लगी रही।

दिल्ली के छेदी लाल की झांकिया रही आकर्षण का केंद्र

इस भव्य आयोजन में दिल्ली से आये मास्टर छेदी लाल एंड पार्टी की सजीव झांकिया हवा में उड़ते हुए वीर बजरंगी, राधा कृष्ण, सुदामा आदि की झांकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

ये अतिथि रहे मोजुद, मंडल ने किया स्वागत

आयोजन में पधारे राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत, सांसद सीपी जोशी, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, पूर्व उपजिलाप्रमुख मिट्ठूलाल जाट, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह भाटी, सरपँच संघ जिलाध्यक्ष गणेश लाल साहू, जिला मंत्री हरिसिंह जाट, सरपँच अजय चौधरी, रामप्रसाद जाट, अरनिया सरपँच प्रतिनिधि कालु जाट, रामनिवास जाट, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ आदि मौजूद रहे जिनका मंडल के पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया।

कोटा से आई गायिका दीक्षा राठौड़ ने बाबा थारी मन मे आवे, आज बृज में होली रे रसिया, मुझे मिल गया सच्चा आदि भजनों से भोर तक समा बांधे रखा, चित्तौड़गढ़ से नवोदित गायिका तनुश्री वैष्णव ने अपने मीठे मीठे भजनों से बाबा को रिझाया।
जिसके बाद छप्पन भोग लगा बाबा की महाआरती की गई।
दरबार सज्जा सविता टेंट हाउस की रही।
सम्पूर्ण आयोजन श्री श्याम रंगीला बजरंग मित्र मंडल एवं समस्त नगरवासी शंभूपुरा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंडल के हेमंत कोठारी, मनोहरलाल जैन, विजय शर्मा, राजकुमार जैन, प्रकाश चन्द्र जैन, दिनेश शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, राधेश्याम सुथार, गोपाल खण्डेलवाल, कैलाश बुलिया, मोहन सिंह जाट, ललित खटीक, बंशीलाल, ओम प्रकाश खण्डेलवाल, गंगाराम शास्त्री, विनोद कुमार शर्मा सहित मंडल के पदाधिकारी व्यवस्था में रहे।

Don`t copy text!