Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-थाना शम्भुपुरा की कार्यवाही “ऑपरेशन मिलाप” के तहत नाबालिक लडकी दस्तयाब।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के आदेश की पालना में व शिप्रा राजावत वृत्ताधिकारी वृत्त भदेसर के सुपरविजन में चल रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत थाना हाजा पर उपस्थित हो दिनांक 12.01.2022 को प्रार्थी ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि मेरी नाबालिग लडकी घर से बिना बताये कही चली गई है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर थानाधिकारी रमेश कविया थाना शम्भुपुरा के निर्देशन में एक टीम बलवन्त सिंह सउनि. मय जाप्ता एससी सकेन्द्र सिंह, कानि नानू लाल, मकानि गायत्री का गठन किया जाकर नाबालिक को दस्तयाब करने हेतु निर्देशीत किया गया था। जिस पर उक्त टीम ने अथक प्रयास करते हुए नाबालिक लडकी को दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति जिला चित्तौड़गढ के समक्ष पेश कर बालिग हो जाने से वन स्टेप सखी सेंटर जिला चित्तौडगढ में जमा करवाया गया है।

Don`t copy text!