चित्तौड़गढ़-अख़िल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने कीरखेङा कच्ची बस्ती में कन्या पूजन कर मनाया दुर्गाष्टमी एवं राम नवमी पर्व।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अख़िल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन चित्तौड़गढ़ शाखा द्वारा दुर्गाष्टमी एवं राम नवमी के उपलक्ष्य में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष उषा रांधड़ की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
सम्मेलन की मीडिया प्रभारी सरस्वती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष मंजू तोषनीवाल की उपस्थिति में उपाध्यक्ष स्नेहलता भंडारी, आशा पोखरना, सहसचिव शशिकला गुप्ता, रीटा जागेटिया, कीर्ती नुवाल, नीतू सोमानी, भावना पोरवाल, नीलम बांगड़, अर्चना मोदानी, अरुणा सुखवाल, निलाक्षी, सुनिता कुलवाल, उमा पुंगलिया, सीमा जाजू, श्वेता पोखरना, वनीता पोखरना सहित अनेक सदस्याओं ने कीरखेङा कच्ची बस्ती में कन्या पूजन करने के पश्चात खाद्य सामग्री एवं नाश्ते के पैकेट, स्टेशनरी सहित जरूरत के पैकेट वितरण किए।
इस मौके पर सचिव ममता आगल द्वारा कार्यक्रम का सुचारु रूपेण संचालन करते हुए बालिकाओं से स्वास्थ्य संबंधी चर्चा भी की गई एवं अन्य समस्या समाधान का आश्वासन दिया गया। इस दौरान वहां की बालिकाओं द्वारा श्री राम के जयकारे व जय माता दी के जय कारे लगाए गए। कार्यक्रम की समाप्ति पर सम्मेलन की कोषाध्यक्ष मधु सोमानी द्वारा आभार व्यक्त किया।