चित्तौड़गढ़- चेत्र नवरात्रि की अष्टमी पर शनिवार को मेवाड़ राज परिवार की ओर से दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में हवन का आयोजन किया गया।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर के महंत राम नारायण पुरी ने बताया कि राज परिवार के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन किया गया हवन के पश्चात देश और दुनिया में शांति व खुशहाली की कामना की गई।
महंत राम नारायण पुरी ने बताया कि नवरात्रि का समापन होने को है मंदिर में पंडितों द्वारा इस दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया मेवाड़ दरबार की ओर से नवरात्रि का समापन हो गया है वही मंदिर की ओर से रविवार को नवमी का हवन कर नवरात्रि का समापन किया जाएगा। इस मौके पर मंदिर में विशेष सजावट व माता जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया इस दौरान दूरदराज के क्षेत्रों से भी भक्त माता जी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं इसलिए मंदिर में विशेष रौनक बनी हुई है श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर की सजावट के साथ सेल्फी भी ली जा रही है मंदिर प्रबंधन की ओर से भक्तों के लिए ठंडा पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ दुर्ग सैलानी और श्रद्धालुओं का मेला लगा हुआ है। रविवार के दिन नवरात्रि के समापन पर कालिका माता मंदिर में विशेष कार्यक्रम होंगे।