वीरधरा न्यूज़ चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने शनिवार को 52वें स्थापना दिवस पर जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये।
जिला महासचिव प्रवीण मेनारिया ने बताया की संगठन के जिलाध्यक्ष कविश शर्मा ने कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस कार्यालय पर ध्वज रोहण कर सलामी दी। छात्र नेता कमलेश वैष्णव ने संगाटन के आचार विचार, स्थापना व उद्देश्य पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष कविश शर्मा के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने गाँधीनगर गौशाला में गायों को चारा डाला व गाँधीनगर कच्ची बस्ती में बच्चों के साथ केक काटकर बिस्किट वितरित किये।
जिलाध्यक्ष कविश शर्मा ने बताया की जिलेभर मे संघ्गटन का स्थापना दिवस मनाते हुए कार्यकर्ताओ ने जगह जगह पर भीषण गर्मी को देखते हुए गायों के लिये पानी की प्याऊ लगाई व हर कार्यकर्ता ने अपने घर के बाहर व आसपास पक्षियों के लिये परिण्डे बाँध ने की शपथ ली।
इस मौके पर मुकेश पारिक, जिला सचिव लाभ चन्द मेघवाल, ओम वैष्णव, शिवलाल जाट, विजय भाटी, विष्णु मेघवाल, मनोज धाकड़, खुमेन्द्र गुर्जर, अल्पेश गोस्वामी, चित्रांशी चैहान, तनुश्री, शुभम शर्मा, देव शर्मा, इरफान खान, चिरंतन टेलर, दीपक व्यास, रिशित आंजना, अंकित आंजना, नितेश रेगर, गिरिश सेन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।