वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के पोषण अभियान अंतर्गत जिला अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास सभागार चित्तौड़गढ़ में किया गया। राजकुमारी खोरवाल, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि जिला स्तरीय बैठक में लाइन विभागों के साथ अभिसरण के माध्यम से समुदाय के व्यवहार में परिवर्तन द्वारा सेवा प्रदायगी तथा कारगर उपायों को जन-आन्दोलन में परिवर्तित कर लक्ष्यों को प्राप्त करना है। इसी क्रम में पोषण अभियान अन्तर्गत विभिन्न विभागो से समन्वय एवं अभिसरण की दृष्टि से गठित जिला अभिसरण योजना समिति का प्रशासनिक सुधार विभाग के माध्यम से पुनर्गठन किया। समिति अब जिला पोषण अभिसरण योजना समिति के रूप मे कार्य करेगी। नवीन गठित समिति में विभिन्न विभाग,स्वयंसेवी संस्था एवं पोषण विशेषज्ञ है।
अध्यक्ष ने सभी अभिसरण विभागों को आंगनवाड़ी केन्द्र के लाभार्थियों 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करने हेतु भारत सरकार द्वारा दिये गए लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया। विनायक मेहता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक छभ्ड को जिले के अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने केन्द्र पर वजन मशीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने एनिमिया रोकथाम के लिए स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक कर कार्य करने हेतु कहा। स्वास्थ्य विभाग को एएनएम द्वारा स्क्रीनिंग करवाने एवं बच्चों के पोषण स्तर में सुधार हेतु अम्मा कार्यक्रम में समुदाय स्तर पर अतिकुपोषित एवं कुपोषित बच्चों की निगरानी कराने के लिए निर्देशित किया। श्योजी राम एसई, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देशित करते हुए पेयजल रहित आंगनवाड़ी केन्द्रों पर स्थायी रूप से नल कनेक्शन करवा पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने विद्यालय परिसर में संचालित पोषण वाटिका एवं किशोरी बालिकाओं को पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा पर दिये जाने वाले सत्रो के बारे में जानकारी दी। आयुष विभाग से लवकुश पाराशर ने पोषण वाटिका में हाइड्रोफॉनिक तकनीक के माध्यम से नवाचार के बारे में जानकारी दी। देवेन्द्र मेहता, एईएन जिला परिषद ने बताया की 343 पोषण वाटिकाओं में से 194 पोषण वाटिकाओं को नरेगा अन्तर्गत विकसित करने हेतु स्वीकृति जारी की गयी है। जिनमें से 41 पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है। गजेन्द्र सिंह शेखावत परियोजना समन्वयक खुशी परियोजना ने हिंदुस्तान जिंक के सहयोग से जिले की चार परियोजना में चल रही खुशी परियोजना के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की प्रगति से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण, के लाभार्थियों कि जानकारी दी एवं खुशी परियोजना अन्तर्गत जिले की चार परियोजनाओं हेतु 443 साल्टर मशीन जल्द ही वितरित करवाने हेतु कहा। अध्यक्ष ने जिले के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
समता भटनागर जिला समन्वयक पोषण अभियान ने जिले में अन्य विभागों के सहयोग से किये जाने वाले विचारों की जानकारी दी। बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जिला कार्यक्रम समन्वयक राजेश जोशी ,रवि कुमार एएसओ, देवी लाल, चिकित्सा विभाग बाल विकास परियोजना अधिकारी अलका जोशी, शशी विभा ब्लॉक समन्वयक नवीन वर्मा, माया सालवी एवं समस्त महिला पर्यवेक्षक उपस्थित थे।