Invalid slider ID or alias.

गांधी चौक से ईसर गणगौर की प्रतिमा के साथ निकली भव्य शोभायात्रा।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणगौर पर्व के प्रथम दिन सोमवार को शाम गांधी चौक से ईसर गणगौर की प्रतिमा को बग्गी में सवारी के साथ ढोल बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा से तीन दिवसीय गणगौर उत्सव का आगाज हुआ।
मेला प्रभारी सहायक नगर नियोजक रीटा मीणा ने बताया कि सभापति संदीप शर्मा के निर्देशानुसार नगर परिषद चित्तौड़गढ़ द्वारा तीन दिवसीय गणगौर पर्व का आयोजन भव्यता से किया जा रहा है जिसमें मुख्य आयोजन स्थल पद्मिनी पार्क में भव्य आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है इसके साथ ही वहां बेहतरीन साउंड भी लगाया गया है।
इसके साथ ही नगर परिषद के सौजन्य से दुर्ग, कुंभा नगर, शास्त्री नगर में भी बैंड बाजा के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस तीन दिवसीय गणगौर मेले में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मुख्य आयोजन स्थल पद्मिनी पार्क में 4 से 6 अप्रैल तक विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
इसके साथ ही नगर परिषद द्वारा उप नगरीय क्षेत्रों में भी गणगौर पर्व की तैयारियां कि जाकर वहां पर विद्युत सज्जा एवं बेहतरीन साउंड लगाए गए हैं।
शोभा यात्रा के दौरान सभापति संदीप शर्मा की धर्मपत्नी अंशु शर्मा, पार्षद मधु अजमेरा, रेणु कंवर, चरणजीत कौर, मांगी देवी योगी सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।

Don`t copy text!