रिपोर्ट चौहान न्यूज़ एजेंसी
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़
राजस्थान के कई इलाकों में आज हल्के बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 5 जिलों में 27 नवंबर से 3 दिन तक के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। 27, 28 और 29 नवंबर को झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर चलेगी। प्रदेश में बुधवार रात माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंडी रही। यहां रात का तापमान 3 डिग्री रहा।
लाहौल वैली में बर्फबारी जारी
हिमाचल प्रदेश में लगातार चौथे दिन बर्फबारी हो रही है। लाहौल-स्पीति जिले में गुरुवार को भी बर्फ गिरी। ऐसे में अटल टनल बंद होने से लाहौल वैली में फंसे टूरिस्ट्स को बाहर निकलने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। अटल टनल बुधवार को बंद कर दी गई थी। मनाली में गुरुवार को मिनिमम टेंपरेचर 3.8 डिग्री दर्ज किया गया। नारकंडा में भी गुरुवार को बर्फबारी हुई है। जम्मू-कश्मीर में मौसम सुधरने की उम्मीद
राज्य में बुधवार को लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई। गुलमर्ग के कुछ इलाकों में 4 से 6 इंच तक बर्फ गिरी। श्रीनगर में मिनिमम टेंपरेचर 0.6 डिग्री और गुलमर्ग में माइनस 5 डिग्री दर्ज किया गया, आज भी -3.5 डिग्री दर्ज किया गया है। कई इलाकों में बारिश भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार से स्थिति में सुधार की उम्मीद है।
Invalid slider ID or alias.