वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।महेश सेवा सदन समिति गांधीनगर द्वारा रंग तेरस पर होली मिलन समारोह का आयोजन महेश भवन आकाशवाणी रोड पर मनाया। समिति के सचिव कैलाश भूतड़ा ने बताया कि रंग तेरस पर सुबह 11:00 बजे समाज के सभी प्रबुद्ध जन सभी शोक संतप्त परिवारों के घर जाकर उनके परिवार के सभी सदस्यों पर रंग डाला।
अध्यक्ष सुरेश बांगड़ ने बताया कि सांय काल को 75 वर्ष व उससे ऊपर के सभी गांधीनगर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ नागरिकों को तिलक लगाकर उपराना पहना कर शोल ओढ़ाकर और श्रीफल के साथ सम्मानित किया वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में भावना न्याति ने कहा युवाओं का जोश और बुजुर्गों का आशीर्वाद तजुर्बा इन दोनों के सम्मिश्रण से कार्य में सफलता मिलती है। जिस समाज में बुजुर्गों का सम्मान होता है वह समाज निश्चित रूप से आगे बढ़ता है और प्रगति के नए आयाम प्राप्त करता है।
सांस्कृतिक मंत्री विनोद कुमार न्याती ने बताया कि सम्मान समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके की गई उसके पश्चात श्वेता मूंदड़ा, श्वेता सोमानी पूजा पूंगलिया, खुशबू ईनाणी और प्रियंका ईनाणी द्वारा महेश वंदना की गई। सम्मान समारोह के पश्चात म्यूजिकल चेयर रेस प्रतियोगिता रखी गई जिसमें महिला वर्ग में प्रथम स्थान पूजा पुंगलिया, द्वितीय भारती पोरवाल तृतीय कृतिका अजमेरा और बच्चों में प्रथम दिव्यम सोमानी द्वितीय एकांश ईनाणी, तृतीय आरुष सोमानी ने प्राप्त किया प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को वरिष्ठ संरक्षक रामेश्वर लाल काबरा कार्यक्रम संयोजक भरत कुमार जागेटिया और कोषाध्यक्ष कमलेश डाड द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन भावना न्याति और गोपाल भूतड़ा द्वारा किया गया।
समारोह में उपाध्यक्ष प्रहलाद मूंदड़ा, सह सचिव रामपाल डाड, सदस्य आशीष सोमानी चंद्रप्रकाश ईनाणी, श्यामसुंदर काबरा, मुरलीधर न्याति, ओम प्रकाश भंडारी, ओम प्रकाश पोरवाल, कन्हैयालाल नाराणीवाल, मुकेश आगाल, मनोनीत सदस्य महेश काकानी ओम प्रकाश भंडारी, विनोद चांडक, राधा कृष्ण नाराणीवाल, लीला अगाल, मधु अजमेरा, शीला भराडिया, हंसा जागेटिया, निशा ईनाणी, हिमांशी सोमानी, नीलू सोमानी, नीलू सोमानी, आशा ईनानी, मीना भूतड़ा, रितु सोमानी, पूजा न्याती, शीतल काबरा और समाज के कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।