Invalid slider ID or alias.

सावा ग्रामवासियों ने प्रशासन के साथ खेली होली।

 

वीरधरा न्युज। सावा@ श्री नीतेश कुमावत।

सावा। कस्बे के ग्राम वासियों ने रंग तेरस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाया। रंग तेरस की जुलूस रावण मोहल्ला से शुरू होकर गांव के हनुमान चोक, सदर बाजार, चांदनी चौक होते हुए तीन बत्ती चौराहे पर आया जहां कार्यकर्ताओं ने अल्पाहार वितरण किया। जुलूस तीन बत्ती चौराहे से सावा चौकी पर खत्म हुआ जहां पुलिस प्रशासन के साथ ग्राम वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने रंगतेरस खेली।
सुरेश जाट ने बताया कि गांव के युवाओं ने तेरस की शुभकामनाएं दी। जुलूस में ग्राम के युवाओं ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एक दूसरों को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। उपसरपंच शंभू लाल तेली ने क्षेत्रवासियों को रंगतेरस पर्व की बधाई देते हुए 4 साल बाद वर्षों से चली आ रही परंपरा प्रशासन संग होली खेलने की परंपरा को जागृत होने पर सभी को बधाई दी।
इस मौके पर सुरेश चौधरी, अनिल अगाल, रामचंद्र गाडरी, घनश्याम जायसवाल, दिनेश न्याति, मुकेश गाडरी, संजय न्याति, श्याम लाल सुखवाल, रतन साहू , हरिश सुथार, सुनिल तेली, श्रवण पूर्बिया, अभिषेक, सावा चौकी प्रभारी आदि सहित गांव के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे जगवीर सिंह, हेड कांस्टेबल कमलेश शर्मा मय स्टाफ जाप्ता तैनात रहा।

Don`t copy text!