Invalid slider ID or alias.

डुंगला-रा.उ.प्रा.विद्यालय नीमगांव में वार्षिकोत्सव मनाया।

 

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री अमन अग्रवाल
डुंगला। रा.उ.प्रा.विद्यालय नीमगांव में वार्षिकोत्सव मनाया गया।
जानकारी में विद्यालय के गणेश लाल सुथार द्वारा बताया गया कि नीम गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में राज सरकार के निर्देशानुसार वार्षिक उत्सव मनाया गया कार्यक्रम के अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश मेनारिया थे अध्यक्षता भाटोली बागरियांन क्षेत्र के पीईईओ बनवारी लाल डिग्गीवाल ने की, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बाबू लाल यादव (व्याख्याता), भाटोली बागरियान ग्राम पंचायत के सरपंच ऊँकार लाल जाट थे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की। विद्यालय के अध्यापक गणेश लाल सुथार ने विद्यालय में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय में संसाधनों की कमी के बारे में अवगत करवाया। इसके साथ ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम के साथ पढ़ाई के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर बालक बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतिया दी। दानदाताओं ने विद्यालय में आ रही कमियों को पूरा करने मैं योगदान देते हुए कई प्रकार की घोषणा की जिसमें भाटोली बागरियान सरपंच ओंकार लाल जाट ने ग्राम पंचायत की ओर से मुख्य द्वार से मंच तक सीसी रोड के साथ अपने स्वयं के खर्चे से 11 टेबल स्टूल, अध्यापक धनराज मीणा द्वारा विद्यालय में पानी की सप्लाई के लिए 100 फिट नली के साथ प्रकाश चंद्र जाट, सत्यनारायण गुर्जर ,महेंद्र जाट, राम लाल रेगर, शोभालाल बावरी द्वारा कई प्रकार की घोषणा की इस मौके पर सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले बालक बालिकाओं को भामाशाह द्वारा एक सो रुपए का इनाम दिया गया।
इस मौके पर वार्ड पंच शोभालाल बावरी, प्रकाश जाट, सामाजिक कार्यकर्ता हीरालाल गुर्जर, सत्यनारायण गुर्जर, विद्यालय स्टाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ नीमगांव ,झाड़सादड़ी के अभिभावक ग्रामीण उपस्थित थे मंच का संचालन गणेश लाल सुथार के साथ बालूराम ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। संस्थाप्रधान एवं समस्त स्टाफ़ द्वारा हृदय से आये अतिथियों का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!