Invalid slider ID or alias.

कांग्रेस ने जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर किसानो ग्रामीणो के साथ किया अन्याय – गब्बर

वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेश झंवर की रिपोर्ट
वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा

भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गुरूवार को जिला परिषद वार्ड 13 के प्रत्याशी गब्बरसिंह अहीर एवं पंचायत समिति के वार्ड 1 की पारसबाई जाट व 2 के नितेश भील ने वार्डो में समाहित धनोरा, पालडी, फलवा आदि गांवो में घर घर जनसम्पर्क कर समर्थन मांगा एवं बडे बूजुर्ग महिला पुरूष मतदाताओं का आशीर्वाद लिया। जनसम्पर्क के दौरान जिला परिषद प्रत्याशी अहीर ने ग्रामीणजनो के समक्ष पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के दौरान पूर्व मंत्री श्रीचन्द कृपलानी के नेतृत्व में गांवो में कराए गए विकास कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में काबिज होने के बाद एक तरफ गांवो के विकास को ठप्प कर दिया वहीं दूसरी तरफ भाजपा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को भी बंद कर किसानो व ग्रामीणो के साथ अन्याय किया है। जिला महामंत्री सोहनलाल आंजना ने भी ग्रामीणजनो से किसानो व गांवो के हित में भाजपा के प्रत्याशियों को विजय बनाने का आव्हान किया। उन्होने कहा कि भाजपा का स्पष्ट विजन ग्राम विकास का है। गांवो का विकास होगा तभी राष्ट्र मजबूत होगा।

जनसम्पर्क के दौरान पूर्व सरपंच शम्भूलाल जाट, मेघराज जाट, सुरेश जाट, भोपराज, लक्ष्मणसिंह कारूण्डा, विक्रम गोस्वामी, मुकेश जाट, ओंकारलाल, गुड्डू जाट मांगरोल, विजय आमेटा, किशन गायरी फलवा, कालूसिंह शक्तावत, बद्रीलाल पायरी, सोनू जाट, शिवलाल धनोरा, मुकेश अहीर, भोपराज जाट, भोपराज गायरी, रतन जाट, किशनसिंह, अरविंद अहीर, गणपतलाल, गिरधारीलाल, राजू जाट, ओमप्रकाश, शम्भूगिरी गोस्वामी, कौशल आमेटा, गोपाल जाट, विनोद मेघवाल, अर्जुन मेघवाल, गोविंद जाट, अनिल जाट, सूर्यप्रकाश आदि ने भी ग्रामीण मतदाताओं से सम्पर्क कर भाजपा की रीति नीतियों की जानकारियां प्रदान की।

Don`t copy text!