कांग्रेस डिजिटल सदस्यता अभियान की ग्रामीण कार्यकर्ताओं व शहर कार्यकर्ताओं की बैठक श्रीनाथ वाटिका में आयोजित हुई।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़-ल।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से चलाए जा रहे डिजिटल सदस्यता अभियान को गति देने के लिए चित्तौड़गढ़ में राजस्थान धरोहर संरक्षण प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में व नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा व शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रमोद सिसोदिया चित्तौड़गढ़ विधानसभा के राजेश सोनी , पीओसी महेंद्र शर्मा एवं की उपस्थिति में चित्तौड़गढ़ ग्रामीण क्षेत्र की बैठक श्रीनाथ वाटिका में शाम 3ः30 बजे व चित्तौड़गढ़ शहर की बैठक श्रीनाथ वाटिका में शाम 5ः30 बजे शहर कांग्रेस की होगी बैठक आयोजित हुई, इस बैठक में मुख्य अतिथि ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा को जिले में सर्वाधिक सदस्यता अभियान का लक्ष्य अतिआवश्यक रूप से हासिल करने हेतु कहा है।
इस बैठक को सभापति संदीप शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मुंदड़ा, प्रमोद सिसोदिया, जाकिर सा ने भी सम्बोधित किया।
इस बैठक चित्तौड़गढ़ ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के जिसमे पार्टी द्वारा बनाये गए सभी चीफ एनरोलर व बूथ स्तरीय बनाये गए डिजिटल एनरोलर तथा नगर परिषद के पार्षद व पार्षद प्रत्याशी व मनोनीत पार्षद, व पंचायत समिति मेंबर व पंचायत समिति प्रत्याशी सरपंच व ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के बूथ स्तरीय व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।