Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-रात्रिकालीन फुटबॉल प्रतियोगिता में स्पार्टन फुटबाल क्लब रतलाम ने फाइनल मुकाबला जीतकर किया खिताब पर कब्जा।

 

वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा।दूधिया रोशनी से जगमग नगर के कुसुम गार्डन में मरहूम हाजी मो.आरिफ खान मेमोरियल रात्रिकालीन 2 दिवसीय ओपन सेवन-ए-साईड प्रतियोगिता 2022 का समापन मंगलवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी,पूर्व भाजपा नगर महामंत्री वीरेश चपलोत,भाजपा नगर उपाध्यक्ष देवकरण समदानी आदि ने विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला एनएफए निम्बाहेड़ा व स्पार्टन फुटबॉल क्लब रतलाम के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में स्पार्टन फुटबॉल क्लब रतलाम ने एनएफए निम्बाहेड़ा को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। स्पार्टन फुटबॉल क्लब रतलाम के खिलाड़ी दीपेंद्र शिशोदिया(मेसी) को बेस्ट स्कोरर व एनएफए निम्बाहेड़ा के हरीश भाटी को टुर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी प्रदान की गई। अतिथियों के द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफियां व विजेता टीम को 21000 रुपये का चेक व उपविजेता टीम को 11000 रुपये का चेक और प्रत्येक खिलाड़ी को पारितोषिक प्रदान किए गए। सत्तार अब्बासी(नीमच)आकाश अहीर(नीमच)उमर खान (नीमच) मो.शाहिद  मंसूरी चित्तोड़गढ़, फरीद खान निम्बाहेड़ा आदि ने मुख्य निर्णायक की भूमिका निभाई।
रात्रिकालीन प्रतियोगिता के दसरे दिन पहला सेमीफाइनल मुकाबला श्रीनाथ फुटबॉल क्लब राजसमंद व स्पार्टन फुटबॉल  क्लब रतलाम के मध्य खेला गया जिसमें 3-0 से रतलाम (मप्र) की टीम विजय रही। प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नवनीत क्लब निम्बाहेड़ा व एनएफए निम्बाहेड़ा के मध्य खेला गया जिसमें एनएफए की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल मैचों के दौरान कोतवाली थानाधिकारी मदनलाल खटीक, निम्बाहेड़ा उपजिला चिकित्सालय पीएमओ डॉ. मंसूर खान,डॉ. कलाम समिति संरक्षक डॉ.जे.एम जैन, डॉ.आसिफ खिलजी , समाजसेवी डॉ.महेंद्र शर्मा, एडवोकेट संदीप छाजेड़, मानवाधिकार महिला संगठन की जिलाध्यक्ष शिल्पा जैन,एटीबीएफ की जिला अध्यक्ष वर्षा कृपलानी, नारीशक्ति संस्था की सिम्मी खान, नीमच डीएफए कोच रमेश थापा, चित्तोडगढ़ गुलशन वाटिका संचालक व समाजसेवी इकबाल छिपा,पूर्व एएसआई फेज मोहम्मद आदि ने टूर्नामेंट में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे परिचय प्राप्त किया।
नगर में पहली बार दूधिया रोशनी में हुए ऐतिहासिक 2 दिवसीय टूर्नामेंट ने दर्शकों का मन मोह लिया। डे नाईट फुटबॉल मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। एनएफए सचिव नदीम अंजुम व आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का पुष्प माला,उपरना पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में मददगार सोसायटी द्वारा सभी खिलाड़ियों को आरओ वाटर, एनर्जी ड्रिंक और दर्शकों को निःशुल्क चाय का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद अयाज अहमद ने किया। इस अवसर पर शाकिर खान,अब्दुल हक,वसीम इरफानी,पत्रकार एसएस अग्रवाल, भोपाल सिंह बोड़ाना, जफर उस्ताद, आसिम खान, सिराज अहमद,उबेद खान ठेकेदार, सिराज मेव,पूर्व पार्षद फिरोज मेव,लक्ष्मण भाम्बी, राजू शालीमार,राजू प्रजापत, आवेश खान (चित्तोड़गढ़) सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Don`t copy text!