वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@डेस्क।
चित्तौड़गढ़।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निंबाहेड़ा इकाई के द्वारा 23 मार्च शहीद दिवस पर देश पर मर मिटने वाले अमर शहीद वीर बलिदानीयों के बलिदान दिवस पर विशाल देशभक्ति यात्रा का आयोजन किया गया।
नगर मंत्री लक्ष्यराज सिंह ने बताया की यह यात्रा नेहरू पार्क से जो नगर के विभिन्न चौराहा से निकलते हुए स्वामी विवेकानंद सर्कल पहुंची वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी गई चित्तौड़ से प्रांत सहमंत्री रतन वैष्णव ने बताया कि देश में ऐसे लाखों क्रांतिकारी हुए हैं जिनका नाम तक पता नहीं है और ऐसे लाखों क्रांतिकारी हुए हैं जिनके बलिदान से देश आजाद हुआ है।
कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीनारायण कुमावत ने बताया कि यात्रा में 40 शहीदो के फोटो फलेक्स सहित रिक्शा पर लगाए गए व 20 रिक्शा द्वारा यह यात्रा नेहरू गार्डन से प्रारंभ हुई।
कान्हा रावत द्वारा बताया गया कि इस देश भक्ति यात्रा को एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ता श्री चंद कृपलानी द्वारा झंडी दिखाकर यात्रा को प्रारंभ किया
व इस यात्रा में नगर के विभिन्न चौराहे पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत का कार्यक्रम किया गया यश टांक, राज सिंघवी, कुशाल माली,शुभम पंडित, जतिन शर्मा,कार्तिक जोशी,अनुनय काबरा, किशन साहू,सत्यंनारायण धाकड़,लोकेश अहीर,सुजल,करण साहू बचावत,अमन बाहेती, जंतिन, पीयूष अस्तोलिया,भरत वाथरा, पहलाद सेन,कार्तिक,गोतम शर्मा, श्लोक,दिग्विजय,नरेंद्र ,राहुल गायरी, आदित्य,अजय सेन,भावेश, सूदर्जन, अर्जुन, नवीन,दिनेश,अनिल और विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।