वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।चित्तौड़गढ़। भगतसिंह संघर्ष सेवा समिति ने शहीद दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक प्रताप पार्क में माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बीएसएसएस के संस्थापक ओम जैन शंभूपुरा ने बताया कि अमर शहीद वीर भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरू की शहादत को हम कभी भुला नही सकते, ओर वह दिन भी हम नही भूल सकते जब इनको नियत तिथि के एक दिन पूर्व 23 मार्च को चोरी-छिपे फांसी देकर तुच्छ कार्य किया, आज भारत का हर बच्चा हम सबके आदर्श भगतसिंह को अपने हृदय में बसा कर देश के प्रति त्याग और समर्पण की भावना रखता है।
उन्होंने कहा कि उनको असली श्रदांजलि तब होगी जब उनके बताए मार्गो पर हम चले और उनके आदर्शों को हमेशा अपने दिलो में बसाकर शहीदों जैसी देशभक्ति अपने आचरण में लाये।
इस अवसर पर संस्थान के पदाधिकारियों सुरेन्द्र जैन, देव शर्मा, ज्ञानेश्वर पूरी और दिनेश प्रजापत आदि सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।